हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- लालकुआं। बिंदुखत्ता में झांझर सांस्कृतिक कला समिति की ओर से 21 से 25 दिसंबर तक गढ़ कुमु महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें कुमाऊं और गढ़वाल के प्रसिद्ध गायक कलाकार शिरकत करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक कुमाऊं के लोक गायक जीवन पांडे ने बताया कि हाट कालिका इंटर कॉलेज में आयोजन होगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य पहाड़ की संस्कृति का प्रचार प्रसार करना है। कार्यक्रम में शगुन आख़र, जागर घटेली, झोंड़ा चाचरी, छोलिया और बैर भागनोल सहित रीति रिवाज एवं परंपराओं का प्रदर्शन किया जाएगा। सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, समाजसेवी बसंत पांडे, दिनेश पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...