हल्द्वानी, अगस्त 19 -- - कांग्रेस के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शहीद स्मारक बिन्दुखत्ता से तहसील परिसर लालकुआं तक निकाला जुलूस - आपदा पीड़ितों को मुआवजा व तटबंधों के निर्माण कार्यों की जांच की मांग की लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता में नदी तट पर पांच किलोमीटर स्थाई सुरक्षा दीवार बनाने समेत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बिन्दुखत्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सोमवार को शहीद स्मारक बिन्दुखत्ता से तहसील परिसर लालकुआं तक जुलूस निकाला। कांग्रेस नेताओं ने गौला नदी पर करोड़ों की लागत से बने तटबंधों की उच्च स्तरीय जांच और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की भी मांग की। एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। तहसील परिसर में आयोजित सभा में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने कहा कि ग्रामीण लंबे समय से गौ...