हल्द्वानी, जनवरी 30 -- लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता के इंद्रानगर द्वितीय स्थित मां हाट कालिका मंदिर में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मां हाट कालिका मंदिर में गुरुवार सुबह पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा गांव के प्रमुख मंदिरों में जल अर्पण करते हुए कथा पंडाल में संपन्न हुई। कलश यात्रा के बाद कथा व्यास आचार्य व्योम त्रिपाठी महाराज ने श्रीमद् देवी भागवत कथा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य यजमान कैलाश जोशी ने बताया कि नौ दिवसीय कथा 7 फरवरी तक चलेगी। शाम को भजन संध्या में में भजन मंडलियां और कलाकार प्रस्तुति देंगे। 7 फरवरी को हवन एवं पूर्णाहुति के बाद भंडारा होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने की अपील की। इस अवसर पर मंदिर समिति के हरदत्त जोशी, राधावल्लभ पांडे, मंज...