हल्द्वानी, अगस्त 25 -- लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता क्षेत्र के ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री को तीन सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया। इसमें राजस्व गांव की अधिसूचना जारी करने, पंचायती राज का लाभ देने, बंदोबस्ती व मालिकाना अधिकारों के लिए सर्वेक्षण की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग उठाई गई। ग्रामीणों ने कहा कि वनाधिकार अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने की तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर जिला स्तरीय समिति से पत्रावली सचिवालय भेजी जा चुकीं हैं। इसके बावजूद नौ माह से अधिक समय बीतने पर भी अधिसूचना जारी नहीं होने से क्षेत्र के करीब 80 हजार लोगों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में वनाध...