हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- लालकुआं। भाकपा माले बिंदुखत्ता कमेटी की बैठक शनिवार को कार रोड चौराहा बिंदुखत्ता में सम्पन्न हुई। जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि जनप्रतिनिधि बार-बार मुख्यमंत्री, राजस्व सचिव और मुख्य सचिव को ज्ञापन देने का नाटक कर रहे हैं। यदि प्रक्रिया पूरी हो चुकी है तो तुरंत अधिसूचना जारी कर बिंदुखत्ता को राजस्व गांव घोषित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह टालमटोल रवैया जारी रहा तो बिंदुखत्ता की जनता बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी। कमेटी सचिव पुष्कर दुबड़िया ने कहा कि जनता को बार-बार छला गया है, लेकिन इस बार यदि वादाखिलाफी हुई तो आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने में जनता पीछे नहीं रहेगी। बैठक में लावारिश पशुओं की समस्या का समाधान, मिल से निकलने वाले प्रदूषित नाले को भूमिगत करने, मगरमच्छों को पकड़ने और गौ...