हल्द्वानी, जनवरी 12 -- लालकुआं। साइबर ठगों ने संजय नगर निवासी नारायण दत्त के बैंक खाते से करीब तीन लाख छह हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने बताया कि न तो उनके पास एटीएम कार्ड है और न ही वे गूगल पे करते हैं। इसके बावजूद 23 दिसंबर को उनके एसबीआई बैंक खाते से दो अलग-अलग खातों में तीन लाख छह हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। जांच में पता चला है कि दो लाख अभिषेक नामक व्यक्ति के खाते में और एक लाख छह हजार रुपये रेखा नाम की महिला के खाते में भेजे गए। 25 दिसंबर को खाते की जानकारी पर ठगी का अहसास होने पर इसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज कराई। साथ ही सोमवार को कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर साइबर सेल को भेजी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...