नवादा, नवम्बर 24 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल प्रखंड के कोल्हुआर पानी टंकी से पानी सप्लाई होने वाला पाइप बिंदीचक आहर के पास फट गया है। फलस्वरुप प्रतिदिन हजारों लीटर पानी बहकर यूं ही बर्बाद हो रहा है। जिससे एक तरफ पानी की बर्बादी तो हो ही रही है, दूसरी तरफ आम लोगों के घरों तक पीने का पानी भी नहीं पहुंच पा रहा है। साथ ही किसानों की खेतों में लगी फसल भी पानी से बर्बाद हो रही है। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना संबंधित संवेदक तथा मोटर ऑपरेटर को दिए जाने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे वहां पर दर्जनों किसानों की खेतों में लगी मसूर, चना, सरसों तथा गेहूं की फसल पानी से बर्बाद हो रहा है। ग्रामीणों की शिकायत है कि यह पाइप करीब एस वर्ष पूर्व से फटा हुआ है। बावजूद न तो इस पर विभाग का ध्यान जा पा रहा है और न ही पम्प चालक का। इस संबं...