धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भाकपा माले धनबाद जिले का दो दिवसीय सम्मेलन रविवार को नई जिला कमेटी के गठन के साथ संपन्न हुआ। एलसी रोड स्थित विवाह भवन में आयोजित इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से बिंदा पासवान को माले का नया जिला सचिव चुना गया। सम्मेलन में कुल 73 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सात सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने की। इसमें आगम राम, हरि प्रसाद पप्पू, सुभाष चटर्जी, नागेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, मनोरंजन मल्लिक और पिंकी देवी शामिल थीं। सम्मेलन के दौरान सांगठनिक विस्तार, वैज्ञानिक समाज के प्रचार-प्रसार और संप्रदायवादी शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन तेज करने जैसे कई प्रस्ताव पारित किए गए। दूसरे दिन प्रतिनिधि सत्र में जिले के 42 प्रतिनिधियों ने संगठनात्मक प्रतिवेदन पर चर्चा करते की। कई सुझाव और प्र...