देहरादून, मई 18 -- देहरादून शहर के भीतर बिजली कनेक्टिविटी का मजबूत हो जाएगा सिस्टम एमडी पिटकुल ने 132 केवी लाइन के साथ ही आराघर सब स्टेशन के काम का किया निरीक्षण देहरादून, मुख्य संवाददाता। देहरादून शहर के बिजली सप्लाई सिस्टम को मजबूत करने को बहुप्रतिक्षित 132 केवी बिंदाल पुरुकुल बिजली लाइन का काम 30 मई तक पूरा हो जाएगा। रविवार को एमडी पिटकुल के 132 केवी लाइन के चल रहे कार्यों के निरीक्षण के दौरान पिटकुल अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों ने 30 मई की डेडलाइन तक काम पूरा करने का दावा किया। एमडी पिटकुल पीसी ध्यानी ने 132 केवी बिंदाल पुरुकुल लाईन में बिजली लाइन के अंडर ग्राउंड केबलिंग कार्य की प्रगति जानी। बताया गया कि 30 मई तक काम पूरा होने के बाद लाइन कनेक्ट हो जाएगी। एमडी पिटकुल ने कहा कि परियोजना से जुड़े अफसर सभी वैधानिक स्वी...