जामताड़ा, जनवरी 1 -- बिंदापाथर में नववर्ष पर पिकनिक और वनभोज का उत्साह बिंदापाथर, प्रतिनिधि। नव वर्ष के अवसर पर अजय नदी खड़ीमाटी घाट, माडालो, निंमबेडा घाट, खेरा जोरिया और अन्य पिकनिक स्पॉट गुरुवार को युवाओं से गुलजार रहे। सुबह कोहरे के बावजूद धूप निकलते ही युवक-युवतियों ने डीजे की धुन पर नाचते हुए हर्ष उल्लास का माहौल बनाया। खैरा, सालूका, मोहनपुर और गेडिया के चौक-चौराहों पर पोल्ट्री और खांसी का मांस भी जमकर बिका। सोशल मीडिया पर भी नव वर्ष की शुभकामनाएं साझा की गईं। खैरा गांव स्थित कुसूमदहा के काजू बगान में टुनटुन यादव के नेतृत्व में वनभोज का आयोजन हुआ, जिसमें कई युवाओं ने डीजे पर नृत्य कर नव वर्ष का उत्सव मनाया। फोटो बिंदापाथर 01: खैरा गांव स्थित कुसूमदहा के काजू बगान में वनभोज के दरम्यान मौजूद युवा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...