जामताड़ा, सितम्बर 28 -- बिंदापाथर के हरिराखा गांव में दशहरा पर्व की धूम, भक्तिभाव से होगी मां दुर्गा की पूजा बिंदापाथर,प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डुमरिया पंचायत अन्तर्गत हरिराखा गांव में दशहरा पर्व के अवसर पर भक्ति और उत्साह का वातावरण बन गया है। गांव के प्राचीन मंदिर में विराजमान मां दुर्गा की पूजा अर्चना भक्तिभाव से की जाती है। इस मंदिर की विशेषता यह है कि यहां मूर्ति की स्थापना नहीं की जाती, बल्कि मां दुर्गा के वेदी पर श्रृंगार पूजा और कलश स्थापना कर विधिपूर्वक पूजा अर्चना की जाती है। इस मंदिर की स्थापना लगभग 500 वर्ष पूर्व हुई थी। इस अवसर पर स्थानीय निवासी वासुदेव पांडेय, शंकर पांडेय, अश्विनी पांडेय, तपन पांडेय, मनोज पांडेय, मंटु पांडेय, गदाधर पांडेय और निरंजन पांडेय ने बताया कि डोमन पांडेय एवं उनके सहयोगियों ने माता रानी की स्थापना की...