जामताड़ा, अगस्त 17 -- बिंदापाथर: धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस बिंदापाथर,प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिंदापाथर थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत भवनों, विद्यालयों एवं संस्थानों में धूमधाम से तिरंगा फहराया गया। थाना परिसर में थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और पत्रकारों को राष्ट्रीय पर्व की शुभकामनाएं दीं। खैरा पंचायत भवन में मुखिया लखीलाल मरांडी, बिंदापाथर पंचायत भवन में प्रभाष कुमार हेम्ब्रम, पालाजोरी में छोटेलाल हेम्ब्रम तथा महुलबना में सिलावंती सोरेन ने ध्वजारोहण किया। विभिन्न विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों ने तिरंगा फहराया और विद्यार्थियों द्वारा भाषण, कविता पाठ व देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। भाजपा मंडल का...