बिजनौर, मार्च 16 -- बिंदल शुगर मिल चांगीपुर ने अपने दूसरे पराई सत्र 2024 - 25 का सफलतापूर्वक समापन किया। रविवार की सुबह पेराई सत्र समापन पर चीनी मिल के इकाई प्रमुख शशि गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि चीनी मिल ने इस वर्ष 8008643 कुंतल गन्ने की पेराई की। विगत वर्ष 56 लाख कुंतल गन्ने की पराई किया था। उपाध्यक्ष गन्ना जितेंद्र मलिक ने बताया कि चीनी मिल ने 11 मार्च तक खरीदे हुए गन्ने का भुगतान समिति के खातों में भेज दिया है और आने वाली 20 मार्च को चीनी मिल 100% गन्ने का भुगतान समिति के अंशदान सहित कर देगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी चोटी बेधक कीट की तितली की प्रथम पीढ़ी का प्रभाव गन्ना फसल में देखने को मिल रहा है इसके नियंत्रण के लिए चीनी मिल लाइट ट्रैप अनुदान पर उपलब्ध करा रही है। उन्होंने सभी किसान भाइयों स...