मुजफ्फर नगर, अप्रैल 9 -- मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग (एमपीएल) टी-20 क्रिकेट मैच के तीसरे दिन भी रोमांचक मुकाबले हुए। बुधवार को हुए मुकाबलों में बिंदल वारियर्स और एमएमसी टाइट्ंस विजेता बनी। पूल ए से दोनों ने सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बनाई। बिंदल वॉरियर्स का एक मैच गुरुवार को भी जीएनसीसी से खेला जाएगा। एमपीएल के तीसरे दिन एमएमसी टाइटंस ने टास जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला लिया। अनिवेश और करण ने पहली विकेट के लिए 58 रन बनाए। मो. नफीस ने करण को 31 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर जीएनसीसी को पहला झटका दिया। सचिन के 48 और प्रियांश 36 रनों की बदौलत 20 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद एमएमसी टाइटंस की तरफ से दीपक राणा ने 51 और ओनिक राणा के 68 ऋतिक ने शानदार 22 रन बनाकर जीत आसान कर दी। समापन समारोह में गौरव स्वरूप, करण स्वरूप, संजय शर्मा जी ...