मुजफ्फर नगर, अगस्त 14 -- बिंदल फ्लाई हाई एकेडमी में इन्वेस्टिचर सेरेमनी एवं स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बता दें कि यह स्कूल बिंदल पेपर द्वारा संचालित किया जा रहा है। संस्था के संचालन में सुरेश चंद बिंदल, अशोक बिंदल, राकेश बिंदल, अनिल बिंदल एवं बिंदल पेपर एंड शुगर एथनॉल के सभी निदेशकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में संस्था की संस्थापक सदस्य शशि बिंदल , सान्या बिंदल, नगर की चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप, रेनू अग्रवाल, रीना अग्रवाल, सुश्री सपना कुमार, डॉ. रिंकू, सुश्री चारु भारद्वाज, सरिता स्वरूप, रेखा, मीरा सिंगल, साधना गोयल, रश्मि बिंदल, सीमा बिंदल, शिल्पी बिंदल, गरिमा अंकिता आदि उपस्थित रहीं। स्कूल की प्रिंसिपल वंदना शर्मा, वाइस प्रिंसिपलपायल बंसल, ए...