फतेहपुर, फरवरी 6 -- बिंदकी, संवाददाता नगर पालिका परिषद ने बुधवार को नगर में अतिक्रमण अभियान शुरू किया। जिस पर नालियों के ऊपर बनी सीढ़ियां तोड़ने के दौरान पालिका कर्मचारियों व दुकानदारों के बीच तीखी नोंकझोंक होती रही। जिस पर पुलिस द्वारा हस्ताक्षेप करने के बाद मामला शांत हो सका। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर दुकानदारों से कहा सुनी होने लगी जिस पर पुलिस ने उलझ रहे एक दुकानदार को चेतावनी देकर छोड़ दिया। अभियान कस्बे के खजुहा चौराहा से शुरू किया गया जो मुख्य बाजार और फाटक बाजार होते हुए लंका रोड तक चलाया गया। जहां पहुंचने पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने के दौरान नोक झोंक होने लगी। जिस पर कुछ समय के लिए अभियान को रोकना पड़ा, वहीं पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए शांत कराया। अभियान फाटक बाजार होते हुए बर्तन बाजार...