फतेहपुर, सितम्बर 10 -- फतेहपुर, संवाददाता। मां ज्वाला देवी मंदिर बिन्दकी पार्क के तालाब में पल और बढ़ रही मछलियों को अनदेखी की नजर लग गई। पार्क तैयार होने के कुछ महीने बाद ही बारिश के कहर से नलकूप साइड की टूटी बाउंड्री वॉल के कारण खेत का केमिकलयुक्त पानी हजारों मछलियों की मौत का कारण बन गया। सुबह दाना खिलाने पहुंचे प्रकृति प्रेमी नजारा देख कर अवाक रह गए। जो मछलियां, दाना के लिए पानी से अठखेलियां करती नजर आती थीं। उनकी खामोशी से वह दुखी नजर आए। व्यवसाई नगरी बिन्दकी का अभी तक का इकलौता दर्शनीय पार्क है। सेल्फी प्वाइंट के साथ रंग बिरंगी मछलियों दीदार को रोज बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। यही कारण रहा कि जो भी यहां पहुंचा। पार्क में उतराती मरी मछलियों को देख देख लोग सिस्टम को कोसते नजर आ रहे थे। इस मामले की जानकारी मिलने पर समाजसेवी मोना ओमर ...