फतेहपुर, जुलाई 9 -- फतेहपुर, संवाददाता बिंदकी कस्बे के दक्षिणी फीडर में आधी रात एलटी लाइन में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिससे तमाम उपभोक्ताओं के बिजली उपकरण फुंक गए। लोगों ने बिजली उपकेंद्र फोन कर सप्लाई ब्रेक कराई। रात अचानक एचटी लाइन का टूट कर एलटी विद्युत लाइन पर गिर गया। अचानक हाई वोल्टेज करंट दौड़ने से लोगों के घरो में टीवी फ्रिज आदि उपकरण फुकने से लोगों में अफरा तफरी मच गई।गया। जब तक लोग बचाव के लिए हाथ बढ़ाते उससे पहले ही काम तमाम हो चुका था। नालोई चौराहे के अशोक गोस्वामी ने बताया कि इतनी तेज वोल्टेज आया कि संभलने का जरा सा भी मौका नहीं मिला। अंबेडकर चौराहे के सपा नेता सुधीर यादव ने बताया कि लगभग सभी का कुछ न कुछ नुकसान हुआ है। सुनहला बाग के सोहनलाल बताते हैं कि जब तब इस तरह की समस्या खड़ी होती रहती है। आखिर इसका समाधान भी तो खुदा...