कोडरमा, सितम्बर 8 -- मरकच्चो। नवलशाही थाना क्षेत्र के बिंडोमोह में शनिवार की रात जश्न-ए-आमदे रसूल के मौके पर भव्य जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में बड़ी तादाद में मर्द, औरतें व नौजवान शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-कुरआन से हुई। इसके बाद बच्चों ने नात व शायरियां पेश कर महफिल का माहौल रोशन कर दिया। मशहूर शायर शोहरत कमाली और सान अली गयावी ने नात-ए-पाक पेश की, जिससे महफिल "माशाअल्लाह" की सदाओं से गूंज उठी। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुफ्ती अनवारूल कादरी ने समाज में फैल रही बुराइयों, नशाखोरी और इस्लामी अख़लाक़ से दूर होते माहौल पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि निकाह को आसान बनाना चाहिए और समाज को दहेज मुक्त करने की पहल करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने, तालीम हासिल करने और अपने माता-पिता की खिदमत करने पर जोर दिया।

हिंदी...