चक्रधरपुर, अक्टूबर 28 -- आनंदपुर।आनंदपुर प्रखंड के बिंजु पंचायत अंतर्गत के लोरपोंडा गांव में रविवार की देर रात करीब 9 बजे हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। करीब 25 हाथियों का झुंड गांव में घुस आया था, जिसमें एक दंतैल हाथी ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई।ग्रामीणों के अनुसार, हाथी ने सेतासोकरा टोला में विष्णु रौतिया, सुकांति सिंह, सालमी जोजो और दुर्पति रौतियाइन के घरों को तोड़ डाला। घरों में रखे अनाज को पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इसके अलावा हाथियों ने सोमरा तुरी, दुंदु रौतिया और बोड़ेता के मालिरंजन गोप की धान की फसल रौंद डाली। केले के पेड़ों को भी भारी नुकसान पहुंचाया।वही घटना की जानकारी मिलने पर बिंजु पंचायत के मुखिया ज्योति सिंह ने सोमवार सुबह मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और वन विभाग को सूचना दी। सुकांति देवी ने बताया कि हाथी...