पीलीभीत, सितम्बर 29 -- मिशन शक्ति के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में बालिकाओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, सशक्तीकरण, स्वावलंबन पर चर्चा की गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बाल विवाह, छात्राओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पाने के बारे में बताया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ईंटगांव, बा स्कूल डायट बीसलपुर, गौहनिया मरौरी एवं अमरिया की छात्राओं ने मिशन शक्ति के तहत जागरुकता रैली निकाली। उन्होंने जेंडर स्टीरियो टाइप, बाल विवाह, महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर स्टाफ मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...