समस्तीपुर, जून 24 -- समस्तीपुर। जिला के विभिन्न तटीय व संवेदनशील इलाकों में संभावित बाढ़ को ध्यान में रखते हुए कुल 17 स्थानों पर कटावरोधी एवं तटबंध सुरक्षा का कार्य कराया गया है। इसकी जानकारी जल संसाधन विभाग ने दी है। बताया गया कि बाढ़ पूर्व करायी जा रही तैयारियों में बाया नदी के दाहिने किनारे में 700 मीटर लंबे क्षेत्र में कटाव रोधी कार्य कराया गया है। वहीं बलान नदी के दाहिनी ओर, दलसिंहसराय के अंतर्गत ग्राम केवटा के पास पक्की सुरक्षा दीवार का निर्माण कराया गया है। गंगा नदी के बाएं किनारे चांदपुर धमौन रसलपुर के बीच भी कटाव रोधी कार्य कराये गये हैं। दलसिंहसराय के खानुआ के निकट व चकपरानो बलुआयी में भी पक्के सुरक्षा कार्य कराए गए हैं। इसी तरह बाया नदी के बाएं तटबंध पर ग्राम बदहुआ मोहनपुर घाट, चतरा काली मंदिर घाट, बदहुआ घाट व बदहुआ कुवार टोल घाट...