अमरोहा, मई 6 -- डीएम निधि गुप्ता ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में संभावित बाढ़ से पूर्व की जाने वाली तैयारी के लिए बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक ली। संबंधित विभागों से बाढ़ से बचाव के लिए की जाने वाली तैयारियों की जानकारी ली। डीएम ने कहा कि अधिक से अधिक बाढ़ चौकियां, नांव, गोताखोर की व्यवस्था की जाए। पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण, आवश्यक दवाओं, वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए। कंट्रोल रूम बनाकर उसको एक्टिव किया जाए। सभी विभागों की पूरी सहभागिता होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पर्याप्त एंबुलेंस लगाई जाए। संबंधित स्वास्थ्य केंद्र एक्टिव रूप से कार्य करें। पर्याप्त स्टाफ की तैनाती किया जाए। सभी विभाग अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य योजना बना लें, कोई भी लापरवाही नहीं बरतें। जल निगम द्वारा लोगों को स्वच्छ जल मुहैया कराया जा सके, ...