साहिबगंज, अक्टूबर 31 -- साहिबगंज। एडीआरएफ की 9 वीं वाहिनी ने मॉक ड्रिल के माध्यम से बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव के तरीके,राहत व बचाव कार्य की जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर पटना से पहुंची एनडीआरएफ की 20 सदस्यीय टीम ने शहर के शंकुतला सहाय घाट पर गंगा में लाइव प्रशिक्षण (मॉक ड्रिल) देकर संबंधित लोगों को इसे लेकर आवश्यक जानकारी दी। मौके पर एनडीआरएफ के पदाधिकारियों ने बताया कि प्राकृतिक आपदा के समय जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस बल समेत अन्य सहयोगी एजेंसियों के बीच कैसे बेहतर समन्वय स्थापित कर काम किया जा सकता है। मॉक ड्रिल में काफी संख्या में आपदा मित्र व स्थानीय गोताखोरों ने हिस्सा लिया। मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ ने बताया कि आपदा में फंसे लोगों को तत्काल प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराना, सुरक्षित स्थानों पर आश्रय ...