बिहारशरीफ, जून 28 -- बाढ़ से बचाव के लिए रेत की बोरी का हुआ भंडारण फोटो : सरमेरा बोरा : सरमेरा प्रखंड में बाढ़ से बचाव के लिए रखी गयी रेत की बोरी। सरमेरा, निज संवाददाता। संभावित बाढ़ से निपटने के लिए अंचल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त बोरियों में रेत भरकर भंडारण किया गया है। ताकि, तटबंध की मरम्मत करने में किसी तरह की परेशानी न हो। सीओ समीना खातूना ने बताया कि सरमेरा अंचल क्षेत्र में पड़ने वाले बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों टोलों को चिन्हित कर वहां बाढ़ पीड़ितों के लिए आश्रय स्थल तथा सामुदायिक किचेन शेड का भौतिक सत्यापन कर लिया गया है। नदियों के तटबंधों और जमींदारी बांधों का निरीक्षण कर लिया गया है। साथ ही नावों की सूची भी बनाई गई है। शरण स्थलों पर तैनात किया जाने वाले सरकारी कर्मियों और मेडिकल टीमों की सूची ...