गंगापार, जून 17 -- मेजा/उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। बारिश या इलाके की नदियों में जल स्तर बढ़ने से जिन गांवों में बाढ़ की स्थिति आती है उस इलाके का मंगलवार को एसडीएम मेजा सुरेंद्र प्रताप यादव ने दौरा किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। हलका लेखपाल कमला पांडेय ने बताया कि एसडीएम मेजा ने बरसैता गांव का भी दौरा किया, जो कि मेजा ब्लॉक का बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है। यहां उन्होंने ग्रामीणों से बाढ़ के समय आने वाली दिक्कतों की जानकारी ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...