मेरठ, अगस्त 9 -- मेरठ परिक्षेत्र के उप गन्ना आयुक्त राजीव राय ने शुक्रवार को हस्तिनापुर क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित गन्ने की फसल का निरीक्षण किया और नुकसान की वास्तविक स्थिति का आंकलन करते हुए किसानों को तकनीकी सहयोग प्रदान करने को जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए। जिला गन्ना अधिकारी ब्रजेश पटेल, सम्भागीय विख्यापन अधिकारी गौरव, गन्ना समिति मवाना सचिव, मवाना एवं टिकौला चीनी मिलों के अध्यासियों के साथ मवाना एवं टिकौला चीनी मिल क्षेत्र के बाढ़ ग्रस्त गांव दुधली खादर, भीकुण्ड ग्राम के निकट, बामनौली व रठौरा ग्राम के मध्य बाढ़ की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया फतेहपुर प्रेम, हरिपुर गावड़ी, मानपुर, तारापुर, चामरोघ, कुनहेड़ा, परसापुर हंसापुर, शेरपुर, सिरजेपुर, लालपुर, बामनौली, लतीफपुर, भिकुण्ड, बस्तौरा, दुधली, बाजामपुर, किशोरपुर, ममेपुर...