सिद्धार्थ, अप्रैल 29 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि बाढ़ से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें। समय से बंधों के रेनकट व रैट होल सही करा लें। मंडलायुक्त ने अफसरों को निर्देश दिया कि लोक शिकायतों का समय से निस्तारण कराएं। आईजीआरएस के प्रकरणों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं और जन शिकायतों के निस्तारण में प्रगति लाएं। साथ ही जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं उन्हें तत्काल सीएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कराएं। मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान पता चला कि बस्ती जनपद में भूमि उपलब्ध नहीं है। उन्होंने डीएम बस्ती को निर्...