उन्नाव, मई 9 -- उन्नाव, संवाददाता। विकास भवन सभागार में डीएम गौरांग राठी ने बैठक कर बाढ़ की तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने कहा गंगा और सई नदी में बाढ़ के हालात बनते है। इसके लिए इन नदियों से जुड़े क्षेत्रों में बाढ़ से बचाव के लिए सभी व्यापक प्रबंध पहले से ही पूरे कर लिए जाए। डीएम ने कहा गंगा के अन्तर्गत तहसील बांगरऊ, सफीपुर, उन्नाव व बीघापुर के गांव व क्षेत्र प्रभावित होते हैं। इसी तरह सई नदी से प्रभावित होने वाली तहसीलों में हसनगंज एवं पुरवा आते है। डीएम ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में नाविकों एवं गांवों का चिंता करते हुए बाढ़ कैंप एवं चैकियों का चिन्हांकन कर लें। बाढ़ की स्थिति में भूसा, पानी, राशन किट, दवाईयां आदि की पहले से ही समुचित व्यवस्था कर ली जाए। इसके अलावा 10 जून से सभी तहसीलों व जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूम 24 घ...