खगडि़या, मई 23 -- खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता बाढ़ पूर्व तैयारी जिला प्रशासन जल्द करे। आवश्यक सामानों की खरीदारी कर लें। यह बातें गुरुवार को बीस सूत्री प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने गुरुवार को क्लेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि हर आवश्यक तैयारी पर सूक्ष्म ध्यान देते हुए तैयारी पूरी हो। तिरपाल आदि खरीदारी पर भी जोर दिया। प्रभारी मंत्री श्री हजारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। जिससे आमजन को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध ढंग से करें तथा योजनाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। 20 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की उन्होंने अपनी अध्यक्षता में समीक्षा की। मंत्री ने सभी वि...