अररिया, अक्टूबर 9 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। नेपाल से लगातार पानी के बढ़ते दबाव के कारण नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों पंचायत में अभी भी बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। इससे ग्रामीणों के बीच त्राहिमाम की स्थिति मची हुई है। बुधवार की सुबह नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत स्थित मिर्जापुर गांव के बगल में लगातार जलस्तर में बढ़ोतरी के बाद ग्रामीणों ने मेन कैनाल के तटबंध को काट दिया। करीब 50 फीट से ज्यादा तटबंध टूटने के बाद पानी का दबाव मेन केनाल नहर पर बढ़ने लगी है। सूचना पर कोशी विभाग के इंजीनियर सहित कर्मी मौके पर पहुंचकर तटबंध की रोकथाम के लिए कार्य में जुट गए हैं। बताते चलें कि नेपाल क्षेत्र से लगातार पानी के दबाव के कारण नरपतगंज क्षेत्र के उत्तरी भाग समेत कई पंचायत लगातार पानी बढ़ने से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। नरपतगंज के मिर्जापुर...