साहिबगंज, सितम्बर 17 -- बरहेट । खेरवा स्थित गुमानी बराज परियोजना का निरीक्षण मंगलवार को डीडीसी सतीश चंद्रा ने किया। गुमानी बराज परियोजना के फाटक इन दिनों खुले रहने से बरहरवा क्षेत्र के निचले इलाके में बाढ़ का पानी चले जाने से आसपास के इलाके में काफी नुकसान हुआ है। डीसी के निर्देश पर मंगलवार को डीडीसी सतीश चंद्रा,एडीसी गौतम कुमार भगत, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, गुमानी बाराज परियोजना के कार्यपालक अंभियता प्रेम कुमार सोरेन,बरहरवा विधायक प्रतिनिधि बरकत खान आदि ने बराज स्थल पहुंचकर जानकारी ली। निरीक्षण के क्रम में बताया गया कि कुछ समय पहले कोर्ट के आदेश के बाद बराज का सभी सामान को सील कर दिया गया था। भारी वर्षा के दौरान मजदूर लगाकर सभी फाटक को उठा दिया गया था । बराज के मुख्य गेट खुले रहने से बरहरवा प्रखंड क्षेत्र के गुमानी इलाके में बाढ़ ...