बक्सर, जुलाई 1 -- सहायता बाढ़ के दौरान प्रभावित गांव में नाव के साथ तैनात रहेंगे नाविक बाढ़ से निपटने को प्रभावित क्षेत्रों में चलेगा जागरुकता अभियान सिमरी, एक संवाददाता। प्रखंड प्रशासन ने बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मंगलवार को प्रखंड के सभागार भवन में बीडीओ लोकेंद्र यादव की अध्यक्षता में नविकों और गोताखोरों की बैठक हुई। जिसमें बाढ़ प्रभावित इलाके में आवागमन बहाल रखने के लिए बीस नविकों और दस गोताखोरों को चिन्हित किया गया है। बीडीओ ने कहा कि बाढ़ की स्थिति में नाविक अपने नाम के साथ प्रभावित गांवों में मौजूद रहेंगे। ताकि, बाढ़ प्रभावित गांवों के लोग नाव के सहारे जरूरतमंद सामान की खरीदारी कर सके। वहीं, प्रशासन की ओर से बाढ़ प्रभावित इलाके की गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार की जाएगी। ताकि, प्रशासन उनकी सहायता तत्काल कर स...