फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बुधवार को बैठक हुई। इसमें मानसून और अन्य संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ जैसे संकट से निपटने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने कहा कि आपदा से पहले की तैयारी ही नुकसान को कम करने की सबसे अहम कुंजी है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि जिले में सभी विभाग किसी भी आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें। बैठक में मौजूदा आपदा कार्य योजना की समीक्षा की गई और उसे और बेहतर बनाने के सुझाव दिए गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने भी अपने सुझाव साझा किए। उन्होंने बाढ़, भूकंप जैसी आपदाओं को ध्यान में रखते हुए विशेष कार्य योजनाएं तैयार करने की बात कही। बैठक में राहत सामग्री, दवाएं, आश्रय स्थल, बच...