फरीदाबाद, मई 21 -- नूंह। फरीदाबाद मंडल आयुक्त संजय जून ने बुधवार को नूंह लघु सचिवालय में बाढ़ बचाव प्रबंधों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समय रहते सभी विभाग जरूरी इंतजाम करें, ताकि आपदा की स्थिति में जानमाल का नुकसान न हो। आयुक्त ने निर्देश दिए कि ड्रेनों, नालों, पुलियों और जोहड़ों की सफाई समय पर पूरी की जाए। खेतों में जमा पानी की निकासी के लिए अतिरिक्त व मूवएबल पंप तैयार रखे जाएं। जहां-जहां पंप लगे हैं, वहां बिजली कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए और सभी पंप चालू हालत में हों। उन्होंने कहा कि एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों के किनारे बने नालों और पुलियों की सफाई कर फोटोज सहित रिपोर्ट दें। जिले में पीडब्ल्यूडी के तहत करीब 400 पुलिया हैं, जिनकी सफाई भी करवाई जाए। साथ ही, अस्थाई बिजली कनेक्शन के लिए मूवए...