गंगापार, अगस्त 18 -- टोंस व गंगा की बाढ़ व बरसात के पानी से डूबकर नष्ट हुई फसलों का आकलन लेखपालों द्वारा किया जा रहा है। जल्द ही फसल नुकसान की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेज दी जाएगी। कोना गांव के विनय कुमार शुक्ल ने बताया कि उनके गांव की सैकड़ों एकड़ धान व अरहर की फसल टोंस नदी की बाढ़ में डूब गई थी, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। अब डूबी धान की फसल की जगह पर किसान सरसों व अलसी जैसी फसलों की बोआई करने की सोच रहे हैं। उधर उपड़ौरा गांव के किसान मुखिया यादव, बाबा यादव, बगहा गॉव के किसान सितम सिंह, चौकी गॉव के रामशिरोमणि तिवारी, समहन गॉव के अश्वनी दुबे, बलुहा गॉव के शैलेन्द्र निषाद सहित कई किसानों ने बताया कि उनके गॉव को बाढ़ के पानी से काफी नुकसान पहुंचा है। सैकड़ों एकड़ में रही धान, उर्द, मूंग, अरहर सहित अन्य फसले पानी में डूब गई। एसडीएम...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.