कटिहार, अगस्त 14 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बरारी, कुरसेला और समेली के किसान इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ बाढ़ से तबाह हुई फसलें, दूसरी तरफ अगली बुवाई के इंतज़ाम की चुनौती। ऐसे में बुधवार को जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार खुद बाढ़ग्रस्त खेतों तक पहुंचे। यह दौरा कृषि विभाग के जीरो ऑफिस डे अभियान के तहत हुआ, जिसमें अधिकारी दफ्तर छोड़ सीधे किसानों के बीच पहुंचकर योजनाओं की सच्चाई परखते हैं। खेतों में पानी भरा था, कई जगह धान की रोपनी की कतारें पानी में डूबी पड़ी थीं। अधिकारियों ने किसानों से मिलेट्स बीज और उपादान के वितरण व उपयोग की जानकारी ली, जियो-टैग फोटो खींचे और उनकी परेशानियां सुनीं। कई किसानों ने बीज की गुणवत्ता और उपादान की मात्रा पर अपने अनुभव साझा किए। दो हजार का मिलेगा अनुदान जिला कृषि पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि जि...