खगडि़या, अगस्त 25 -- खगड़िया, नगर संवाददाता गंगा नदी व बूढ़ी गंडक नदी के उफान से जिले में व्यापक स्तर पर क्षति हुई। इस दौरान जहां एक ओर बाढ़ से लोगों को विस्थापित होना पड़ा तो परेशानी का भी सामना करना पड़ा। जबकि खेतों में लगे फसलों की भी व्यापक क्षति हुई। कृषि विभाग के नियम के अनुसार 33 प्रतिशत से अधिक क्षति वाले फसलों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए प्रखंड व पंचायतवार क्षति का आकलन करवाया गया है। क्षति के आधार पर किसानों को मुआवजा किए गए आवेदनों के जांच के बाद दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 2912 हेक्टेयर में लगे विभिन्न फसलों की क्षति हुई है। जिले के परबत्ता ्रपखंड के 12 पंचायतों में 654 हेक्टेयर फसल की क्षति हुई है। वहंी सदर प्रखंड के 11 पंचायतो...