चंदौली, नवम्बर 3 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। जिले में बीते दिनों आए मोंथा चक्रवात से क्षेत्र में पककर तैयार धान, बाजरा, ज्वार, मुंग की फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच चुकी है। किसानों को राहत दिलाने के शासन के फरमान के बाद सर्वे का काम शुरू हो गया है लेकिन क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि अगस्त सितंबर में आई बाढ़ से खराब हुई फसलों का मुआवजा अब तक नहीं मिला। अब बारिश से नुकसान हुई फसलों का सर्वे शुरू हो गया। इलाके के मारूफपुर, भूसौला, सरैया, पुरवा, नादी, मुकुंदपुर, मझीलेपुर सहित दर्जन भर गांवों के किसानों को बाढ़ और बारिश से काफी नुकसान हुआ है। क्षेत्र के किसान राममूर्ति पाण्डेय, दिवाकर पाण्डेय, रमारमण, दिलीप, मोहन, रामजतन, अवधेश, सुरेंद्र, राजनाथ, रमेश का कहना है कि बाढ़ राहत के नाम पर हुए सर्वे कराया गया लेकिन अभी तक नहीं मिला। कुछ गांवों ...