कटिहार, मई 21 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। संभावित बाढ़ और सुखाड़-2025 को लेकर राज्य स्तर पर तैयारियों की समीक्षा हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी जिलों के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। यह बैठक बिहार आपदा प्रबंधन विभाग, पटना में आयोजित हुई जिसमें कटिहार से जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा समेत जिले के अन्य वरीय पदाधिकारीगण ने जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म से भाग लिया। बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि बाढ़-सुखाड़ से जुड़ी सभी तैयारियां 31 मई तक हर हाल में पूर्ण की जाएं। समीक्षा में वर्षा मापक यंत्र की स्थिति, बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान, तटबंधों की सुरक्षा, नावों और राहत सामग्री की उपलब्धता, बाढ़ आश्रय स्थल, सामुदायिक रसोई, चिकित्सा टीम...