बिहारशरीफ, जून 2 -- सरमेरा, निज संवाददाता। संभावित बाढ़ व सुखाड़ से बचाव को लेकर प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को बैठक होगी। इसमें आपदा से बचाव को लेकर चल रही तैयरी, तटबंधों की स्थिति, कटाव वाले स्थल, आपदा के समय मवेशियों व आम लोगों के ठहरने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सीओ समीना खातून ने बताया कि इसमें सभी विभाग के अधिकारी और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए उन्हें इसकी सूचना दे दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...