बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- बाढ़ व दुर्गम क्षेत्रों में भी जारी रहेगा टीकाकरण, चुनौतियों से निपटने की पूरी तैयारी नई चुनौतियों से निपटने को तैयार है स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण रणनीति पर स्वास्थ्यकर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : टीकाकरण : सदर अस्पताल के सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देतीं डॉ. गीतिका शंकर व अन्य। बिहारशरीफ, एक संवाददाता। सदर अस्पताल में मंगलवार को एएनएम और स्वास्थ्यकर्मियों को टीकाकरण काम पहले की तरह नियमित तरीके से चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। बाढ़ व दुर्गम क्षेत्रों में भी पहले की तरह टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। नई चुनौतियों से निपटने को स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य है कि सामान्य परिस्थितियों के साथ-साथ आपदा विश...