किशनगंज, मई 16 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। गुरुवार को बहादुरगंज विधायक मो. अंजार नईमी द्वारा निसंदरा पंचायत अंतर्गत कनकयी नदी तट पर बसे खारीटोला एवं मुसलडांगा में जारी बाढ़ कटाव निरोधक कार्य का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया। जानकारी के अनुसार नेपाल से निकली कनकयी नदी बरसात में हर वर्ष तांडव मचाने का इतिहास पुराना है। कनकयी नदी के कटाव से नदी किनारे स्थित तटवर्ती गांवों की आवासीय एवं खेतिहर जमीन कालांतर के वर्षों में नदी के गर्त में समा जाने के कारण सैकड़ों परिवार पूर्व में विस्थापित हो गये हैं क्षेत्र में बहने वाली रतवा और कनकयी नदी से लौचा, मटियारी, निसंदरा, दोगछी, मसान गांव, बीबीगंज, सुहिया,महेशबथना, तेघरिया सहित कई गांव नदी के भीषण कटाव का साक्षी हैं। कनकयी एवं रतवा नदी के कटाव को नियंत्रित करने के लिए जल निसरण एवं एफडीआर मद से कटाव नि...