खगडि़या, अगस्त 19 -- खगड़िया । नगर संवाददाता परबत्ता प्रखंड की जोरावरपुर पंचायत के कज्जलवन निवासी चंदन कुमार ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर डीएम से बाढ़ राहत सहायता सूची बनाने में गड़बड़ी करने की शिकायत की है। उन्होंने दिए आवेदन में कहा कि परबत्ता अंचल के कई पंचायतों के साथ जोरावरपुर पंचातय के वार्ड संख्या 16 एवं 17 भी आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। इस वर्ष बाढ़ राहत सहायता सूची बनाने का आधार वर्ष 2024का सूची ही है। विगत वर्ष भी यह दोनों वार्ड बाढ़ से प्रभावित हुआ था लेकिन उस पंचायत के जनप्रतिनिधि व कर्मचारी ने मिलकर गलत सूची बनाकर बाढ़ राहत सहायता राशि का वितरण करवाया था। कहा कि गलत लोगों की सूची तैयार की जा रही है। उन्होंने स्थलीय जांच कराकर पीड़ित लोगों को राहत राशि देने की मांग की है। इधर आवेदन में वार्ड सदस्य लाखो देवी, दीपक क...