मऊ, जून 22 -- मधुबन। उपजिलाधिकारी मधुबन राजेश अग्रवाल ने रविवार को तहसील क्षेत्र के संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। साथ ही बाढ़ राहत शिविर स्थल में सुविधाओं का जायजा लिया। संबंधित को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं बाढ़ से पूर्व दुरुस्त कर लें। एसडीएम ने बाढ़ प्रभावित आश्रय स्थल जनता शिक्षा निकेतन इंटर कालेज दुबारी, रामसुंदर इंटर कालेज गाजियापुर, जूनियर हाईस्कूल सोनवर्षा एवं विभूति नारायण इंटर कॉलेज सूरजपुर का निरीक्षण किया। इन केंद्रों से संबद्ध बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों के बारे में क्षेत्रीय लेखपाल, ग्राम प्रधान और जनता से जानकारी ली। केंद्र में मूलभूत सुविधाओं को भी देखा। बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को कैसे बाढ़ राहत शिविर में कैसे रखा जाएगा, उनके रहने, खाने-पीने, विद्युत, शौचालय की व्...