किशनगंज, मई 30 -- टेढ़ागाछ, एक संवाददाता। टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा के क्रम में गुरूवार को टेढ़ागाछ अंचल अधिकारी शशि कुमार ने अपनी टीम के साथ हवाकोल पंचायत के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान सीओ ने पंचायत के सामुदायिक भवन में मुखिया विशेश्वर प्रसाद शाह, उप मुखिया संतोष कुमार यादव, सभी वार्ड सदस्यों और अंचलकर्मियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रबंधन को लेकर विस्तृत चर्चा की। सीओ ने सभी वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी परिवारों से आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या और अन्य आवश्यक दस्तावेज एकत्र कर "बाढ़ पोर्टल" पर उनका पंजीकरण सुनिश्चित कराएं। उन्होंने बताया कि अब भी कई पात्र परिवारों का नाम पोर्टल में शामिल नहीं ...