लखीमपुरखीरी, जून 26 -- बाढ़ के दौरान लोगों को राहत देने और बचाव कार्य की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बम्हनपुर के रामाधीन इंटर कालेज परिसर में मॉक ड्रिल की जाएगी। इसमें विभिन्न महकमों के अफसर व कर्मचारी शामिल होंगे। माक ड्रिल के दौरान कर्मचारियों को बाढ़ के दौरान लोगों को सुरक्षित जगह पहुंचाने, उनको इलाज तथा अन्य राहत मुहैया कराने आदि के बारे में प्रदर्शन के जरिए सिखाया जाएगा। बचाव कार्यों को सांकेतिक रूप में दिखाया जाएगा जिससे आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। तहसीलदार मुकेश वर्मा ने बुधवार को माक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लेते हुए बताया कि इसमें पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, विकास, पुलिस, बिजली, कृषि, अग्निशमन तथा परिवहन आदि कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल होंगे। इसका मकसद आपदा की स्थिति में राहत और बचा...