फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 27 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। बाढ़ में पुल और सड़कें टूटने, प्रभावित क्षेत्रों में पेड़ और छतों पर फंसे होने की स्थिति में किस तरह से बचाव करना हैइस पर गुरुवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले.जनरल योगेंद्र डिमरी की निगरानी में अफसरों ने रेस्क्यू का अभ्यास किया। यह अभ्यास प्रदेश के चिन्हित जनपदों की बाढ़ से संभावित तहसीलों में एक साथ किया गया। प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपदो की कार्रवाई की समीक्षा की और आपात स्थिति में विभिन्न विभागों के समन्वय, संसाधनों की तत्परता का परीक्षण भी किया गया। शमसाबाद के गुटैटी दक्षिण में बाढ़ में फंसे ग्रामीणो को कैसे निकाला जाये। नाव पलटने पर कैसे बचाया जाये। इसके लिए तैराक पीएसी की टीम ने अभ्यास किया। मॉकड्रिल के दौरान नाव में सवार गंगा में ड...