चतरा, सितम्बर 9 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खधैया नदी में अचानक बाढ़ आने से बहकर लापता हुए ड्राइवर संजू दास का सोमवार को भी कोई सुराग नहीं मिला। युवक के खोजबीन को लेकर घटना के बाद से ही परिजनो और ग्रामीणो के साथ पुलिस पदाधिकारी भी काफी परेशान रहे। घटना के बाद रविवार को पूरी रात लोग जनरेटर और ट्यूबलाइट के जरिए खोजबीन का प्रयास करते रहे। इस बीच लापता युवक का कोई पता तो नहीं लग पाया लेकिन अहले सुबह युवक के साथ बहें मोटरसाईकिल को ग्रामीणों ने खधैया पुल के नीचे से ही बरामद कर लिया। जिसके बाद सोमवार को पूरे दिन भर ग्रामीण और पुलिस के द्वारा बुलाए गए गोताखोरों की टीम ने खोजबीन को लेकर प्रयास करते रहे, इस दौरान थाना प्रभारी अनिल उरांव के निर्देश पर पोकलेन मशीन बुलवाकर पुराने पुल के मलवे को हटवाया गया। लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा। ...