हरदोई, सितम्बर 14 -- हरपालपुर। कटियारी क्षेत्र की गंगा और रामगंगा नदियों का जलस्तर लगातार घटने लगा है। इससे बाढ़ पीड़ितों को कुछ राहत मिली है पर दुश्वारियां अभी भी बनी हुई हैं। दहेलिया की ओर रामगंगा नदी में बनी बिजली विभाग की डीपी नदी के तेज बहाव में बह गई थी। इससे करीब एक सप्ताह से लगभग 40 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बंद है। नदी का पानी कम होने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने डीपी की तलाश की है। इसमें चार में से दो पोल मिल गए हैं। जेई मुकेश गुप्ता ने बताया कि डीपी के पुनर्निर्माण का काम चल रहा है। 24 घंटे बाद क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। गंभीरी नदी का जलस्तर बढ़ने से नवनिर्मित चौसार स्थित सीएचसी की बाउंड्रीवाल तक पानी भर गया है। हालांकि भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। श्रीमऊ से भदार रोड पर अभी भी पानी भरा हुआ है। इससे लोग...